रायपुर, 05 फ़रवरी 2021, 10.05 hrs : छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के रायपुर स्थित कार्यालय के दो अधिकारियों ने कल गुरुवार को झगड़े के कारण पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है ।
FIR एकतरफ़ा दर्ज हुआ है । मामला सिविल लाइन थाने मे है जहां दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने आवेदन दिया है पर पुलिस ने बोर्ड के संपदा अधिकारी सिराजुद्दीन के आवेदन पर मामला दर्ज किया है ।
दूसरे शिकायतकर्ता राजेश नायर के आवेदन पर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है । छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मोहम्मद सिराजुद्दीन ने जनसंपर्क के प्रभारी राजेश नायर पर आरोप लगाया है जिस में कहा गया है बकि 4 फरवरी की शाम वरदान हास्पिटल के पास केंटीन में खाना खाने जाते समय मेरा रास्ता रोककर 10 लाख रुपए मांगी और साथ जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि तुम्हारा प्रमोशन होने वाला है तुम 10 लाख रुपए दोगे तभी तुम्हारा प्रमोशन होगा. राजेश नायर ने बहुत कमाया है कहकर मुंह में घुंसा भी मारा। उसके आवेदन पर पुलिस ने राजेश नायर के खिलाफ धारा 294, 323, 341, 384 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है ।