रायपुर, 20 अप्रैल 2020, 18.20 hrs : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को 25- 25 लाख रुपये दिए है । इन पैसो से सभी कलेक्टर अपने जिलों में राहत सामग्री, दवाई और जरुरत की सामग्री क्रय करेंगे ।
कोरोना महामारी के रोकथाम से बचाव के लिये मुख्यमंत्री बघेल ने इससे पूर्व 11 जिलों को सीएम बघेल ने 20- 20 लाख रुपये दिए थे । सरकार लगातार व्यवस्था बनाये हुए है, जिसमे कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बलरामपुर, मुंगेली, कोरिया और कबीरधाम जिले शामिल थे ।
अब दोबारा, प्रदेश के सभी 28 जिलों को 25-25 लाख रूपए आबंटित किया गया है । सरकार ने इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग को महामारी नियंत्रण के 60 करोड़ रुपये जारी किया था । जिसमे दवाई, पीपीई किट, मास्क समेत आवश्यक सामग्री के लिए दिया गया था ।