रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय वन सेवा के पांच मुख्य वन संरक्षकों को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक की पदोन्नति दी है ।
पदोन्नत किये गए अधिकारी हैं, मुख्य वन संरक्षक बी. आनंद बाबू, कौशलेन्द्र कुमार, व्ही. शेट्टेपनावर, आलोक कटियार और अरूण कुमार पाण्डेय शामिल हैं ।
सात वन सरंक्षक बनाए गए मुख्य वन संरक्षक : साथ ही भारतीय वन सेवा के सात वन संरक्षकों को मुख्य वन संरक्षक की भी पदोन्नति की गई है जिनमें प्रमुख हैं आर. के. तिवारी, ए. बी. मिंज, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनिल सोनी, प्रणिता पाल, राजेश कल्लाजे और शालिनी रैना ।
चार उप वन संरक्षक बने वन संरक्षक : राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के चार उप वन संरक्षकों को वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है । इनमें आर.के. तिवारी, फुलजेंस टोप्पो, एस. जगदीशन और एस. वेंकटाचलम शामिल हैं ।