केंद्रीय कर्मचारियों के लिये खुशखबरी… दिवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा…  आ रहा है केंद्र का 7वां वेतन आयोग का प्लान…

Spread the love

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2020, 09.50 hrs : केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा । सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को नवंबर से प्रभावी किया जाएगा ।

कोरोना संकट के दौर में सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता रोक दिया गया था ।  साथ ही राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ते को अगले साल जून 2021 तक टाल दिया था । अब दीवाली में केंद्र सरकार कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा देने जा रही है ।

कल इस मामले पर फैसला हो सकता है । बढ़े हुए महंगाई भत्ते से 48 लाख कर्मचारियों को सीधे फायदा होगा ।  केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिल सकता है । सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को नवंबर से प्रभावी किया जा सकता है ।

हाल ही में सरकार ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों के मौके पर तोहफा दिया था । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मांग को बढ़ाने की दिशा में खर्च के लिए अग्रिम में राशि देने की घोषणा की थी । उन्होंने एलटीसी कैश वाउचर योजना और स्पेशल फेस्टिवल एडवांस योजना का भी एलान किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *