लनई दिल्ली, 10 मार्च 2022, 20.25 hrs : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को होली पर केंद्र सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा । 16 मार्च को इस पर हो सकता है फैसला । मीटिंग में डीए 31% को बढ़ा के 34% कर सकती है केंद्र सरकार ।
इस फैसले से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 65 लाख पेंशनरों को लाभ मिल सकता है । 7th पे कमीशन की सिफारिशों के अनुसार बेसिक सैलरी पर सरकार DA कैलकुलेट करती है । 5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद अचार सहिंता भी हट जाएगी जिसके बाद DA पर फैसला हो सकता है ।
अभी सरकारी कर्मचारियों को 31% DA मिलता है । इसमें 3% की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 20,000 रुपये और न्यूनतम 6,480 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जायेगी ।