रायपुर, 25 दिसम्बर 2021, 19.45 hrs : क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की गई है ।
राज्य सरकार की जारी नई गाइडलाइन में लिखा गया है कि धार्मिक त्योहार और नए साल के मौके पर कार्यक्रम स्थलों पर 50% लोग ही जमा हो सकेंगे । अगर किसी जगह पर 100 लोगों के इकट्ठा होने की क्षमता है तो वहां सिर्फ 50 लोग ही मौजूद रह सकेंगे ।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर राज्य सरकार ने चिंता जाहिर की है । आदेश मे कहा गया है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट के संक्रमण और इसके नियंत्रण को ध्यान में रखकर यह गाइडलाइन लागू की जा रही है ।
प्रदेश सरकार की तरफ से यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों के संभाग आयुक्त आईजी, कलेक्टर और एसपी को जारी किए गए हैं । जिला प्रशासन स्तर पर टीमें क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी पर खास ध्यान देंगी और आयोजन स्थल पर 50% से अधिक लोग ना जा सके इसका ध्यान रखा जाएगा ।