रायपुर, 26 मार्च 2025, 11.00 hrs : छत्तीसगछ ke पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव, IG अरिफ शेख, IPS, SP अभिषेक पल्लव, प्रशांत अग्रवाल APS संजय ध्रुव सहित लगभग 17 से अधिक लोगों के घर CBI ने सुबह 7 बजे दस्तक दी.

भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सभी नेता और सदस्यों ने CBI के इस कदम का जम कर विरोध किया है. वहीं बीजेपी नेता ननकी राम कंवर ने कार्यवाही को सही बताया है.

भूपेश बघेल के घर के चारों ओर बेरिकेटिंग की गई है.

Is कार्यवाही से स्पष्ट हो रहा है कि अब CBI ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है। IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई स्थित आवास, पर भी छापे मारे गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, IPS अभिषेक पल्लव, दीपांशु काबरा और अनवर ढेबर, अभिषेक महेश्वरी, सोम्या चौरसिया, विनोद वर्मा भी जांच के दायरे में हैं ।

पूर्व में भी ED ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी। इस जांच में नकदी और सोने की जांच के लिए विशेष मशीनें मंगाई गई थीं।
CBI और ED की इन कार्रवाइयों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन में हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।