रायपुर, 18 मई, 2021, 18.45 hrs : छत्तीसगढ़ में लंबे लॉक डाउन में सभी के साथ साथ कार, बाईक और कपड़ों के कारोबार पर भी बड़ा असर पड़ा है ।
अब 17 मई से अधिकांश व्यवसाय के शुरू हुए हैं । पर कार, मोटरसाइकिल और कपड़ों के व्यवसाय नहीं खुले थे जिससे व्यवसाइयों में असंतोष था ।
इस असन्तोष और व्यापार में हो रहे नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनों व्यवसायों को शुरू करने के आदेश दिए हैं । कल से ये व्यवसाय शाम 5 बजे तक खुलेंगें ।
व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री के इस आदेश पर प्रसन्न हो कर उनका आभार व्यक्त किया है ।