रायपुर, 4 नवम्बर 2022, 11.10 hrs : जहाँ सीनियर सिटीजन को रेल टिकट पर मिलने वाली छूट बन्द कर दी गई है वहीं अब यदि आप कैंसर, हार्ट या किडनी के मरीज़ हैं तो आपको 75% की छूट रेल टिकट पर मिल सकती है । यह जानकारी सीनियर DCM डॉ. विपिन वैष्णव ने दी है ।
यह जानना ज़रूरी है कि आप किस वर्ग के रेल यात्री हैं । अपनी बीमारी के अनुसार ही अपनी टिकट खरीदें । बीमार मरीज़, टिकट खिड़की पर डॉक्टर द्वारा जारी प्रमाणपत्र दिखा कर ही रियायती टिकट ख़रीद सकते हैं । इन मरीज़ों को अपने सहयात्री के लिए भी रियायती टिकट मिलती है ।
रेलवे द्वारा कैंसर मरीज़ को 2nd और 1st क्लस्ट के टिकट पर 75% की छूट दी जाती है । साथ ही उनके साथ एक साथी-सहयात्री-केयर टेकर को भी यह छूट मिलती है ।
हार्ट, किडनी और थैलसीमिया के मरीजों को 2nd स्लीपर, 1st क्लास, 3rd AC और AC चेयर कार की रेल टिकट पर 75% की छूट है । इसी तरह 1st और 2नद AC टिकट पर 50% की चूत रेलवे द्वारा दी जाती है । और इन सब मरीज़ों के केअर टेकर को भी यही छूट मिलती है ।
TB और लेप्रोसी में भी 75% की छूट मरीज़ और सहयात्री को दी जाती है ।