
रायपुर, 19 अगस्त 2025, 2.25 hrs : छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार । तीन नए मंत्री लेंगे शपथ । कल 20 अगस्त को सुबह 10.30 बजे, प्रदेश के राज्यपाल इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे ।

11 मंत्रीयों के बाद बचे तीन मंत्री के नामों पर जोरों से चर्चा थी । आखिरकार छत्तीसगढ़ के 3 नए मंत्रियों का हो ही गया चयन । कल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विदेश यात्रा पर निकलने वाले हैं । यात्रा से पूर्व उन्होंने बचे तीन मंत्रियों का चयन कर ही लिया । नए मंत्रियों में दुर्ग, अंबिकापुर और आरंग के विधायकों का नाम शामिल है । सामाजिक संतुलन बनाने की कोशिश में ओबीसी, सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति पर विशेष ध्यान दिया गया है ।
दुर्ग से ओबीसी विधायक गजेंद्र यादव जो यादव समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं । इनका नाम शुरू से ही प्रमुखता से चर्चा में बना हुआ था । इनको मंत्रीमंडल में स्थान देने से यादव समाज और ओबीसी पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा ।
अंबिकापुर से सामान्य वर्ग से विधायक राजेश अग्रवाल को बड़ा ईनाम मिला है क्योंकि राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे टी एस सिंहदेव को हरा कर जीत हासिल की थी ।
तीसरे मंत्री, आरंग से जीते अनुसूचित वर्ग से खुशवंत साहेब को बनाया जा रहा है ।