CAB : प्रियंका गांधी का इंडिया गेट पर धरना, कई मेट्रो स्‍टेशन बंद हुए

Spread the love

नई दिल्‍ली : नागरिकता कानून के विरोध में उग्र होता जा रहा है । जामिया मिलिया में रविवार को छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस महासचि‍व प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठी हैं ।

DMRC ने पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं । पटेल चौक और उद्योग भवन में मेट्रो नहीं रुकेगी । अब लोक कल्‍याण मार्ग और जनपथ मेट्रो स्‍टेशनों को भी बंद कर दिया गया है । इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया में सुबह धरना-प्रदर्शन के विरोध में प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे ।

रविवार को जामिया मिलिया इस्‍लामिया में उग्र प्रदर्शन के बाद दिल्‍ली के करीब 15 मेट्रो स्‍टेशन बंद किए गए थे ।जामिया मिलिया में रविवार को भी विरोध प्रदर्शन के बाद डीएमआरसी ने चार स्टेशनों पर मेट्रो सेवा पर बंद की थी ।
सुखदेव विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार, शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन पर सभी गेट बंद किए गए थे ।

दिल्ली में नागरिक संशोधन कानून के विरुद्ध जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले चार दिन से विरोध प्रदर्शन चल रहा है । रविवार को छात्रों के प्रदर्शन में स्थानीय लोगों के शामिल होने के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई । उत्पातियों ने पूरे दिन दिल्ली-नोएडा रोड और मथुरा रोड को ठप रखा ।

शाम पांच बजे मथुरा रोड पर सूर्या होटल के सामने चार बसों और बटला हाउस मेन चौक पर बनी पुलिस चौकी को आग लगा दी । न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में टकराव के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी । हिंसा में छह पुलिसकर्मी और दो दमकलकर्मी घायल हो गए । प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों को भी निशाना बनाया। कई बाइकें फूंक दी गई । भड़की हिंसा में कई राहगीर घायल हो गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *