रायपुर, 25 जुलाई 2021, 19.00 hrs : छ. ग. प्रगतिशील यादव महासंघ, रायपुर ने आज रविवार को, दोपहर 3 बजे कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सेवकों के सम्मान किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे AIIMS के डायरेक्ट डॉ. नितिन एम. नागरकर, विशेष अतिथि थे मेकाहारा के डीन डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. शैलेन्द्र उपाध्याय, डाइरेक्टर, सुयश हॉस्पिटल तथा काँग्रेस AICC सचिव चन्दन यादव । कार्यक्रम की अध्यक्षता की डॉ. पीएल यदु, से. नि. मेकाहारा ने ।
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के आयोजन में महासंघ के पुर कोषाध्यक्ष स्व. केआर एवं श्रीमती प्रभादेवी यादव की स्मृति में उनके तीनों बेटे श्री कृष्णा ऑक्सिजन, रायपुर के प्रोपराइटर श्री रविकांत यादव, श्री शशिकांत यादव और श्री श्रीकांत यादव ने अपना योगदान दिया है तथा इनके साथ ही रायपुर के लालमती स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्ट डॉ. नागेंद्र यादव और डॉ. प्रीति यादव ने अपना पूरा सहयोग दिया है ।
कायर्क्रम का संचालन करते हुए महासंघ के सचिव राजेश यादव और रजनीश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और कोरोना के सम्बंध में महासंघ के द्वारा किये गए सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला ।
इस गरिमामय अवसर पर, विभिन्न शहर और गाँव से 25 डॉक्टर्स, 12 नर्सेस, 3 पैरामेडिकल स्टाफ सहित कुल 40 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया । कोरोना योद्धा डॉक्टरों, नर्सेस और स्वास्थ्य सेवक जो राजनांदगांव, भवानी पटना, दुर्ग, भिलाई, बैकुंठपुर, बिलासपुर, खरौद, अम्बिकापुर, पामगढ़, AIIMS, रीवा, जबलपुर इत्यादि आये थे, उनका सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर भाटापारा से श्री रमेश यदु, सुकमा से श्री पीलू यदु, श्री हेमू यदु, श्री नरसिंह प्रसाद यादव इत्यादि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को गरिमामय बनाने में महासंघ के उपाध्यक्ष द्वय कु. शोभा यादव, सत्येंद्र यादव, अन्य पदाधिकारी अशोक यादव, अजय यादव, रविंद्र यादव, सुजीत यादव, कमल यादव, प्रभाकर यादव, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती रिंकी यादव, प्रतीक्षा यादव, अभिषेक याद, प्रतीक यादव, समरनाथ यादव, रामकुमार यादव, इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित थे ।
महासंघ के संरक्षक श्री श्याम लाल यादव और महामंत्री श्री निरंजन सिंह यादव ने अतिथियों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया ।
अंत मे सभी कोरोना दिवंगत जनों को 2 मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान एवं हाई टी के साथ किया गया ।