रायपुर, 18 जून 2020, 16.30 hrs :
“वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवा होगा”
चीन के साथ हुई मुठभेड़ में हुए 20 जवान शरीर जिनमे छत्तीसगढ़, कांकेर के युवा गणेश राम कुंजाम भी थे ।
शहीद गणेश राम कुंजाम को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के अलावा तमाम मंत्री, नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित हैं । मुख्यमंत्री शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे । शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा ।
एयरपोर्ट पर युवा जवान कुंजाम को श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकम, बिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिव डहरिया, डॉ. प्रेम सिंह साय, अमरजीत भगत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज़ ढेबर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, आर्मी के तीनों विंग प्रमुख, प्रमुख सचिव आरपी मंडल, DGP डीएम अवस्थी समेत कई अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि शहीद कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी तथा कांकेर के एक स्कूल का नाम शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर होगा ।
शहीद का परिवार भी इस अवसर पर उपस्थित हैं । देर शाम को शहीद कुंजाम का पार्थिव शरीर कांकेर में उनके गृह ग्राम ले जाया जाएगा ।