नई दिल्ली, 7 May 2025, 4.30 hrs :आज शाम 10 मिनट के लिए पूरे देश में blackout रहेगा.

1971 के बाद पहली बार आज एक बार फ़िर 10 मिनट के लिए देश में blackout होगा. Green Army Alert के अंतर्गत आज शाम 7.30 से 7.42 तक 10 मिनट के लिए पूरा देश अंधकार में डूब जायेगा.

Blackout के दौरान 10 मिनट के लिए सभी घरों, दुकानों व्यापारिक संस्थानों, वाहन के light बन्द किये जाने होंगे. ब्लैक आउट के पहले सायरन बजेगी ताकि लोग अलर्ट हो जाएँ.

आज देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल किया गया छत्तिसगढ़ के दुर्ग जिले में भी मॉक ड्रिल हुआ.
