रायपुर, 5 फरवरी 2020, 20.15 hrs : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने फिर लगाया बैन, केजरीवाल को कहा था आतंकी-नक्सली । चुनाव आयोग ने इससे पहले भी प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया था ।
आयोग ने केजरीवाल को भी आचार संहिता न तोड़ने की चेतावनी दी है । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी-नक्सली कहने पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने अब 24 घंटे का बैन लगाया है । आयोग ने केजरीवाल को भी आचार संहिता न तोड़ने की चेतावनी दी है । चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा पर कोई भी जनसभा करने, सार्वजनिक जुलुस में जाने, सार्वजनिक सभा, रोड शो करने और इंटरव्यू देने पर बैन लगाया है ।
यह बैन आज शाम 6 बजे से प्रभावी हो गया है और कल शाम 6 बजे तक जारी रहेगा । यानी वर्मा अब दिल्ली चुनाव के लिए कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे । इसकी वजह यह है कि दिल्ली चुनाव प्रचार कल शाम को ही खत्म हो जाएगा । पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर बैन लगाया गया है । इससे पहले भी प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने 96 घंटे का बैन लगाया था ।
दरअसल, केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि हस सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तैयार हैं । अगर हमें जगह दें तो हर जगह हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे ।
चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस दिया था । केजरीवाल के जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नही हुआ और आगे से सावधानी बरतने के लिए कहा है ।