बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस का नाम फाइनल… विधायक दल की बैठक में होगा अंतिम फैसला…

Spread the love

मुंबई, 2 दिसंबर 2024, 9.05 hrs : महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज तय होगा । कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे  ने शनिवार को कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है और CM पर फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे ।

2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय होगा । 3 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी । दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से CM  अनाउंस करेंगे । वैसे, बीजेपी से देवेन्द्र फडणवीस का नाम तय है ।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का 23 नवंबर को आया । 10 दिन के बाद भी  बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन प्रदेश में सरकार बनाने में अभी तक नाकाम है । सीएम को लेकर गठबंधन की शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में एक राय नहीं बन पा रही है । चुनाव में महायुति ने 230 सीटें हासिल की हैं । बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41) सीटें जीती हैं ।

शिंदे दो दिन अपने पैतृक गांव सातारा में रहे । शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी । मुंबई के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया ।  रविवार को शिंदे सातारा के एक मंदिर गए । उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की । उन्होंने कहा, ‘मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था ।  शाम को वे सतारा से मुंबई पहुंचे।

महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को होगा । इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रहेगी ।

शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था । वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *