नई दिल्ली, 18.35 hrs : बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों की घोषणा कर दी है । छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के प्रत्याशियों के नाम आये सामने ।
1. सरगुजा – चिंतामणि महाराज
2. रायगढ़ – राधेश्याम राठिया
3. बिलासपुर – तोखन साहू
4. महासमुंद – रूप कुमारी चौधरी
5. कोरबा – सरोज पांडेय
6. दुर्ग – विजय बघेल
7. राजनांदगांव – सन्तोष पांडेय
8. रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल (वर्तमान विधायक एवं मंत्री)
9. जांजगीर चम्पा – कमलेश जांगड़े (महिला प्रत्याशी)
10. बस्तर – महेश कश्यप
11. कांकेर – भोजराज नाग
इसी तरह उत्तर प्रदेश में वराणसी से नरेंद्र मोदी, गांधी नगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश की विदिशा से शिवराज सिंह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्तन से गणेश सिंह, खजुराहो से बीडी शर्मा, मण्डला से फग्गनसिंह कुलस्ते, इत्यादि का लोकसभा की टिकट दी गई है ।