रायपुर, 22 सितंबर 2020, 14.05 hrs : बिहार के विधानसभा चुनावों के साथ साथ अन्य प्रदेशों में होने वाले उपचुनावों में छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट भी है ।
यह सीट, छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद से खाली हुई है । अब अक्टूबर, नवंबर में इस सीट पर उपचुनाव तय है ।
इस सीट पर त्रिकोणी जंग होगी । काँग्रेस और भाजपा के साथ साथ खुद जोगी काँग्रेस इस सीट पर दम लगा रही है क्योंकि अजीत जोगी की है ये सीट ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला ने मरवाही उपचुनाव में बूथ स्तर पर पार्टी संचालन के सुचारू संचालन के लिए, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर, मरवाही विधानसभा के क्षेत्र अनुसार दक्षिण मरवाही के लिए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है ।
साथ ही पेंड्रा के लिए मोहित केरकेट्टा, गौरेला अर्जुन तिवारी और उत्तर मरवाही के लिए उत्तम वासुदेव को जिम्मेदारी प्रदान की गई है ।