पटना, 11 नवंबर 2020, 11.00 hrs : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के परिणाम आ चुके हैं । देर रात आये परिणाम में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हैं ।
राजद को मौजुदा चुनाव मे कुल 75 सीटें मिली है । दूसरे नंबर की पार्टी भाजपा है, जिसे 74 सीटें प्राप्त है ।
सबसे बड़ी पार्टी को मिलता है सरकार बनाने का आमंत्रण : संवैधानिक प्रावधान है कि किसी भी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का राज्यपाल आमंत्रण देते हैं । मौजूदा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी राजद है ऐसे में क्या राज्यपाल आमंत्रण राजद को सरकार बनाने का देते हैं या नहीं यह पूरी तरह से राज्यपाल के स्वविवेक पर निर्भर करता है । हालांकि मौजूदा परिणाम को देखा जाये तो राजद जरूर single largest पार्टी है लेकिन राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन बहुमत के जाादुयी आंकड़े से 12 सींटें पिछे है ।