रायपुर, 26 सितंबर 2020, 18.00 hrs : जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉ. अम्बेडकर अस्पताल में कोरोना से लड़ने की क्षमता कम होती जा रही है ।
अस्पताल में नए मास्क, ग्लव्स इत्यादि की कमी से परेशान हैं स्वास्थ्य योद्धा । संसाधनों की कमी के कारण पुराने, उपयोग किये गए मास्क और ग्लव्स धोकर, दोबारा इस्तेमाल किये जा रहे हैं ।
दूसरी ओर कोविड सेंटर्स में भी नियमों का पालन नही किया जा रहा है । सेंटर्स को सेनिटाइज नहीं कर रहे हैं, सावधानी बरतने के लिए कोई सूचना पटल नहीं लगे हैं । आम लोगों का आना जाना सतत जारी रहता है । अधिकारियों को बार बार
शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है । जब राजधानी का यह हाल है तो अन्य शहर, गाँव की क्या स्तिथि होगी ???
इस बात की शिकायत करने के बाद भी बड़े अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान को जोख़िम में डाल कर कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगे हैं ।