रायपुर, 19 मार्च 2020, 18.30 hrs : कोरोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़ सरकार का आदेश । बड़ी-बड़ी दुकाने, सभी बंद रहेंगी । चोटी दुकानों को मिली छूट ।
कोरोना वायरस महामारी के रूप में फैली है । छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी सरकारी-गैरसरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, पर्यटन स्थल, को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है ।
इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों पर मेला, सभाओं, इत्यादि पर रोक लगा दी गई है । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की पहली मरीज़ पाई गई है जिसके चलते सावधानी बरतते हुए ये कदम उठाये गए हैं ।
सरकार ने 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को घर से बाहर निकलने से रोकने की बात भी की है । भीड़ वाली जगह ना जायें, खाँसी आने पर रुमाल या टिश्यू इस्तेमाल करें । बेवजह घर से बाहर ना जाएं ।
छत्तीसगढ़ सरकार जनता के स्वास्थ्य और जीवन का मूल्य समझते हुए, पूरी जिम्मेदारी से बचाव के सभी कदम उठा रही है, अब ये नागरिकों की भी ज़िम्मेदारी है कि सावधानी बरतें और अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा करें । आपका जीवन अमूल्य है ।