रायपुर, 29 जुलाई 2020, 16.20 hrs : छत्तीसगढ़ में 3 लाख 72 हज़ार के गोलमाल उजागर हुआ । हर पौधे पर 5 हज़ार का ख़र्च दिखाया गया है । एक पौधा लगाने में गजब का खर्च । 60 रुपये के चंदन के पौधे और 5000 रुपये में जामुन का पौधे का मामला सामने आया है । वहीं सागौन का पौधा भी 5000 में दिये जाने की बात सामने आई है ।
आम नर्सरियों में पौधे 50 रुपये से लेकर 250 से 500 में मिल जाएंगे । लेकिन वन विभाग इन्हीं पौधों को 5000 तक मे दिखाया जा रहा है । RTI से मिली जानकारी के अनुसार पौधरोपण में वन विभाग द्वारा करोड़ों का घपला सामने आ रहा है । अब देखना होगा कि प्रदेश की काँग्रेस सरकार इन घपलों से कैसे निपटती है ।
वन मंत्री मो. अकबर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच कराने की बात कही है ।