नई दिल्ली, 15 मार्च 2022, 20.25 hrs : 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हर के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोआ और मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है । राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस सम्बंध में जानकारी दी है ।
पंजाब के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु, यूपी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, उत्तराखंड अध्यक्ष गणेश गोदियाल, गोवा अध्यक्ष गिरीश छोड़नकर और मणिपुर के अध्यक्ष नमेकरपैन लोकें सिंह को इस्तीफा देने को कहा गया है । गोवा अध्यक्ष ने चुनाव में हर के बाद पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया है । अन्य अध्यक्षों ने भी अपना चुनाव में हुई हर की ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है ।
13 मार्च, रविवार को हुई CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि वो किसी भी तरह का त्याग करने को तैयार हैं जिसमें बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए संगठनात्मक चुनाव होने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया ।
CWC की बैठक में यह भी तय है कि सन्सद बजट सत्र के बाद तत्काल एक चिंतन शिविर का आयोजन कर आगे की रणनीति तय की जाये । इस शिविर को राजस्थान में करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया । इस बैठक में G23 के नेता गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, आनन्द शर्मा सहित अनेक नेता उपस्थित हुए ।