नई दिल्ली, 28 सितंबर 2021, 15.50 hrs : मध्यप्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा होने से पहले ही काँग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां फिर से शुरू हो गयी हैं ।
चुनाव आयोग ने आज कहा है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव 30 अक्टूबर और नतीजे 2 नवम्बर होंगे । उपचुनाव नजदीक आते देख बीजेपी-कांग्रेस भी एक्टिव हो गयी हैं ।
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण होने के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है । इसमें 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है ।
इस दौरान चुनाव आयोग की घोषणा के बाद बीजेपी और कांग्रेस भी एक्शन में नजर आ रही है ।
कहां कौन सी सीट है खाली :
दरअसल खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यह लोकसभा सीट खाली चल रही है । कोरोना काल संकट के दौरान निर्वाचन आयोग ने खंडवा लोकसभा का उपचुनाव टाल दिया था, लेकिन इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कारण निवाड़ी से कांग्रेंस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया । अब लोकसभा के साथ इन 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी तैयारियां शुरू हो गई हैं ।