बंगाल चुनाव… नंदीग्राम के नतीजों पर सस्पेंस बरकरार…

Spread the love

कोलकाता, 02 मई 2021, 21.50 hrs : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस भले निर्णायत बढ़त हासिल कर चुकी है लेकिन हर किसी की निगाह अब नंदीग्राम सीट पर ठहर गई है ।

निर्वाचन आयोग ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के मुक़ाबले वाली इस सीट पर औपचारिक नतीजों की घोषणा नहीं की है ।

शाम 8:55 मिनट पर चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जो अपडेट है उसके अनुसार शुभेंदु अधिकारी को 82,551 वोट मिले हैं और ममता बनर्जी को 84,004 वोट मिले हैं ।

वोट प्रतिशत के तौर पर देखा जाए तो ममता को 48.25 प्रतिशत वोट मिले हैं और अधिकारी को 47.42 प्रतिशत वोट मिले हैं । लेकिन यह हार या जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं है ।

उधर भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम की सीट पर अपनी जीत का एलान कर दिया है । अधिकारी की जीत पर बीजेपी के कई मंत्रियों ने उन्हें बधाई भी दे दी । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने उन्हें बधाई दी ।

हालांकि इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में ममता बनर्जी के 1200 मतों से चुनाव जीतने की ख़बर आई थी । उसके बाद ख़बर आई कि ममता बनर्जी चुनाव हार गईं हैं और अधिकारी क़रीब 1600 वोटों से जीत गए हैं ।

लेकिन बाद में ख़ुद तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैडल से ये कहा गया कि मतगणना जारी है । इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई ने ममता बनर्जी के हवाले से ये लिखा कि वे नंदीग्राम के लोगों ने जो जनादेश दिया है, उसका आदर करती हैं । (bbc.com)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *