रायपुर, 7 मार्च 2021, 10.05 hrs : रायपुर राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने, मीटर वाले नल या अन्य कार्यों के लिए पूरे शहर में खुदाई हो रही है ।
इस खुदाई के लिए ठेके में काम चल रहा है । बेपरवाह ठेकेदार सड़कों के किनारे-किनारे एक-एक फुट गहरी ख़ुदाई कर के नल की पाइप्स डलवा रहे हैं । खुदाई औए पाइप डलवाने के बाद गड्ढे छोड़कर चले जाते हैं ।
ये अधूरे मिट्टी के गड्ढे ऐसे होते हैं कि ज़रा सी भी लापरवाही से कोई भी छोटी-बड़ी घटना हो सकती है । कल ही इसप्रकार की घटना में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया । इसके अलावा एक ही दिन में तीन अन्य लोग हादसे का शिकार हुए हैं । इसके बावजूद कोई सचेतक बने हैं ना ही कोई अन्य सावधानी के निशान हैं ।
सबसे ज़्यादा खतरा उन सड़कों पर है जहाँ शाम- रात में बिजली नहीं रहती है ।