त्यौहारों के मौसम में सभी बैंकों और ATM के बन्द रहने की सम्भावना है । लगातार 7 दिन कोई भी बैंक का काम नहीं होगा ।
27 सितंबर के बाद ज्यादातर एटीएम भी ड्राई हो जाएंगे, इसलिए अग्रिम रूप से नकद रखें क्योंकि आप सुपर मार्केट और मॉल में छोड़कर सब्जी या मछली बाजार में डिजिटल लेनदेन के लिए नहीं जा सकते ।
28 सितंबर 4 शनिवार है,29 को रविवार है ।
30 सितंबर, सोमवार को छमाही वार्षिक समापन के कारण बैँक बन्द रहते हैं ।
1 अक्टूबर को सबसे ज्यादा स्टाफ छुट्टी पर होगा ।
2 अक्टूबर गांधी जयंती अवकाश ।
इस तरह 25 सितंबर के बाद अगला कार्य दिवस 3 अक्टूबर होगा । बैंक से लेनदेन में इन 7दिनों सावधानी बरतें ।