नई दिल्ली : मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया है । इस बंद का 10 केंद्रीय व्यापार संगठन, वामदल और कई बैंक कर्मचारी संगठनों ने भी सहयोग की घोषणा की है । इसलिए 8 जनवरी को बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है ।
कई बैंक बंद रह सकते हैं :
जिस बैंक ब्रांच के कर्मचारी हड़ताल का समर्थन करेंगे वहां कामकाज प्रभावित होगा । कई बैंक बुधवार को बंद भी रहे सकते हैं, क्योंकि यूनियन की तरफ से कहा गया कि बैंक के कर्मचारी और अधिकारी बैंक की चाभी नहीं लें जिससे उन्हें बैंक नहीं खोलना पड़े ।
एटीएम में हो सकती है कैश की कमी :
अगर बैंक बंद होंगे तो 8 जनवरी और 9 जनवरी को एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है । 9 जनवरी को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन कैश के पहुंचने तक एटीएम खाली रह सकते हैं । हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग में किसी तरह की समस्या नहीं होगी ।