रायपुर, 11 नवंबर 2021, 17.50 hrs : छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी को पद से हटा दिया गया है । गुरुवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अवस्थी के खिलाफ अकर्मण्यता की शिकायतों पर यह फैसला लिया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक जुनेजा अब राज्य के नए डीजीपी होंगे ।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी को पद से हटा दिया गया है । उनकी जगह अशोक जुनेजा नए डीजीपी बनाए गए हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में यह फैसला लि्या गया है ।
प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों से नाराज़ सीएम भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक के बाद बताया गया है कि वर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे । इसलिए राज्य की कानून व्यवस्था के हित में डीजीपी को बदलने का फैसला किया गया ।
सूत्रों के मुताबिक, चिटफंड के पीड़ितों के पैसा वापसी और एजेंटों के खिलाफ केस वापस लेना, राजनीतिक प्रकरणों की वापसी, निर्दोष आदिवासियों के खिलाफ दर्ज नक्सली मामलों की वापसी, पुलिस बल को साप्ताहिक अवकाश, ये कुछ ऐसे मुद्दे थे जिन पर वह काम नहीं कर पाए । इस वजह से डीएम अवस्थी को डीजीपी के पद से हटाया गया है ।