रायपुर, 19 नवम्बर 2021, 18.00 hrs : छत्तीसगढ़ के लिए अभिमान का दिन । कल 20 नवम्बर को छत्तीसगढ़ को तीसरी बार फिर मिलेगा सबसे स्वच्छ प्रदेश का अवार्ड ।
कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली क विज्ञान भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अवार्ड से सम्मानित करेंगे । मंत्री डॉ. शिव डहरिया समेत मुख्यमंत्री बघेल हुए दिल्ली रवाना । उनके साथ नगर निगम के कुछ अधिकारी भी दिल्ली गए हैं ।
2019-20, 20-21 के बाद रायपुर को कल तीसरी बार मिलेगा स्वछतम प्रदेश का अवार्ड ।