रायपुर, 22 नवम्बर 2021, 22.05 hrs : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाइ दुकान पर तीन लोगों ने कैची से किया जाना लेवा हमला ।
रायपुर के रायपुरा चौक पर स्थित एक नाइ की दुकान के संचालक दो भाइयों पर उपद्रवियों ने कैंची से हमला किया । तीन हमलावर, शराब पीने के लिए ज़बरदस्ती पैसा मांग रहे थे । हमलावर, नाइ की दुकान की तिजोरी से जबरदस्ती पैसा निकालने की कोशिश कर रहे थे ।
पैसा देने को मना करने पर भाइयों पर कैंची से हमला कर दुकानदारों पर प्राणघातक हमला करने से दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए ।
डीडी नगर थाने की पुलिस ने अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया है । घायल भाइयों का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।