दिल्ली, 26 फ़रवरी 2021, 17.25 hrs : देश मे 5 विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल सहित असम, केरल, पडुचेरी, तमिलनाडु और प. बंगाल में चुनाव होने हैं ।
आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त ने घोषणा की है कि 27 मार्च से आरंभ होकर अला अलग चरणों मे 27 अप्रैल तक सभी चुनाव सम्पन्न होंगे । सबसे ज़्यादा 8 चरणों में प. बंगाल और सिर्फ एक दिन में केरल, पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव होंगे ।
* पश्चिम बंगाल में 8 चरणों मे, 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6, 10, 17, 22, 27 और 29 अप्रैल तक चुनाव होंगे ।
* असम में 27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को ।
* तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होंगे
सभी नतीजे 2 मई को आ जायेंगे ।
इस बार के चुनावों में रविवार अवकाश के अलावा प्रत्येक रविवार को मतदान नहीं होंगे । चुनावी जंग में तृणमूल काँग्रेस, काँग्रेस, बीजेपी, लेफ्ट आम आदमी पार्टी, TDMK के अलावा अन्य प्रमुख दल हिस्सा लेंगे ।
नतीजों पर सबकी नज़र रहेगी बड़ा दिलचस्प होगा ये चुनाव । इस पहले सिर्फ 7 चरणों में चुनाव हुए हैं । पहली बार 8 चरण चुनाव होंगे ।