रायपुर : दंतेवाड़ा से जहां कांग्रेस ने अपनी पूर्व प्रत्याशी देहूती कर्मा को विधानसभा उप चुनाव में उतारा है वहीं भाजपा ने अपने पूर्व विधायक भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी पर दांव लगाया है ।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक भीमा मण्डावी की, लोकसभा चुनाव के समय नक्सलियों ने कर दी थी । उनकी खाली सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में दोनों प्रमुख दलों की सीधी टक्कर होने वाली है ।
इस चुनाव में जोगी के JCCJ से सुमित कर्मा, बसपा की ओर से भी प्रत्याशी उतारा जा रहे हैं । अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों दल किस प्रमुख दल को नुकसान पहुंचा सकते हैं ।