रायपुर, 8 अप्रैल 2020, 21.05 hrs : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कुछ दिनों से लगातार लॉक डाउन बढ़ाने का विचार व्यक्त करते आ रहे हैं ।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तमाम उपायों पर गहन मंथन, चिंतन कर अपने विभाग के सभी स्वास्थ्य सेवकों को मार्गदर्शन देते हुए इस संकट पर सतत निगरानी रखे हुए हैं ।

उन्होंने सुझाव दिया था कि 14 अप्रैल के बाद विशेषकर उन इलाकों में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है जो छत्तीसगढ़ की सीमाओं से लगे हुए हैं तथा अन्य प्रदेशों से जुड़े हुए हैं ।

इसी तरह के सुझाव कुछ अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी दिए थे ।

ज्ञात हो कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉक डाउन के बढ़ने के संकेत दिए हैं ।
