प्रयागराज, 15 अप्रैल 2023, 23.15 hrs : माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मार कर की गई हत्या । अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूना, प्रयागराज अस्पताल के बाहर मीडिया को बाइट देते हुए घटना को अंजाम दिया गया । एक सिपाही को भी गोली लगी ।
प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ को मेडिकल ले लिए ले जा रही थी । इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी ।
पुलिस के सामने ही हमाले को दिया गया अंजाम । इस हमले में पुलिस कांस्टेबल मैन सिंह भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है । अतीक के हत्यारे, मीडिया कर्मी बनकर आए थे ।
अतीक अहमद तथा उसके भाई अशरफ की घूमनगंज थाने के समीप की गई है हत्या । बाइक सवारो ने पिसटल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक तथा अशरफ की हत्या की है ।
अतीक अहमद तथा अशरफ पुलिस की कस्टडी मे थे ।