अंतागढ़ चुनाव की डील 7.50 करोड़ में हुई थी । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, अजीत जोगी, मंत्री राजेश मूढ़ता और अमित जोगी के खिलाफ दिया बयान

Spread the love

अंतागढ़ चुनाव डील 7.5 करोड़ में हुई थी पैसों का लेनदेन हुआ था मूणत के बंगले में, रमन, अजीत, अमित जोगी और मूणत के खिलाफ मंतूराम ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयानअंतागढ़ उपचुनाव स्कैंडल में छत्तीसगढ़ की राजनीति की बड़ी खबर है । मंतूराम पवार ने आज मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 में बयान दर्ज कराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी डील साढ़े सात करोड़ की हुई थी । मंतूराम ने साफ कहा है कि उस पर प्रेशर डालकर यह डील की गई थी । वह काफी गिल्टी महसूस कर रहा था ।

मंतुराम ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया है कि अंतागढ़ टेप कांड में साढ़े सात करोड़ रुपए की डील हुई थी जो मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर हुई थी ।

इस बयान में मंतुराम पवार ने यह भी दावा किया है कि पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी शामिल थे।

ज्ञात हो कि अंतागढ़ में उपचुनाव था । कांग्रेस की ओर से मंतुराम पवार प्रत्याशी थे, जिन्होंने एन वक्त पर नाम वापस ले लिया था । तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पर यह राजनैतिक हमला माना गया।

पूरे प्रकरण को लेकर एक सीडी भी वायरल हुई थीं जिसमें अमित जोगी, अजित जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, मेनन और फिरोज सिद्दकी की आवाज़ें थी । सीडी यह संकेत देती थी कि मंतुराम पवार को जानबूझकर नाम वापस कराया गया ।
कांग्रेस शासनकाल आते ही इस मसले को लेकर एसआईटी गठित की गई और पंडरी थाने में अपराध दर्ज किया गया था । पंडरी थाने में दर्ज अपराध किरणमयी नायक प्रार्थी हैं जबकि आरोपी के रुप में मंतुराम पवार, अजित जोगी अमित जोगी और डॉ पुनीत गुप्ता के नाम दर्ज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *