टामन सिंह सोनवानी के एक और कारनामे का प्रमाण सहित खुलासा … आरटीआई एक्टिविस्ट ने दिए प्रमाण, कहा “ मैनपाट में ज़मीन और रिसॉर्ट का किया था खुलासा… जांजगीर में मनरेगा में 100 करोड़ के काम … सीबीआई करे जांच”…

Spread the love

रायपुर, 7 दिसम्बर 2024, 17.05 hrs : पीएससी परीक्षा घोटाले में फंसे टामन सिंह सोनवानी के एक और बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा छत्तीसगढ के आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने किया है ।

टामन सिंह सोनवानी ने ये कारनामा, जांजगीर में सीईओ रहते हुए किया था जिसकी शिकायत राकेश चौबे ने की । लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस मामले को दबाकर उल्टे भ्रष्ट अधिकारी को पीएससी का चेयरमैन बना डाला ।

कांग्रेस मनरेगा को लेकर पूरे देश में अपनी पीठ थपथपाती है और छत्तीसगढ में टामन सिंह ने इसी मनरेगा के 100 करोड़ रुपए के काम में जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए करोडों के फ़र्जी मस्टर रोल बनाकर राशि निकाल ली और खुलेआम सरकारी राशि का बंदरबांट कर डाला ।

अब ये मामला फिर विधानसभा में उठ रहा है जिस पर आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने ‘पहल’ के पहले किए खुलासे पर कहा है कि  टामन सिंह सोनवानी की शिकायत पहले ही की थी मगर कांग्रेस सरकार में कोई सुनवाई नहीं हुई । काश ये कार्यवाई पहले होती तो पीएससी घोटाले की नौबत ही नहीं आती । ’पहल’ ने टामन सिंह की मैनपाट में जमीन और आलीशान रिसॉर्ट का खुलासा प्रमाण के साथ किया है । मैं इस मामले में भी सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग कर सरगुजा के भी राजस्व अमले और सोनवानी के भ्रष्ट गठजोड़ की पूरी जांच की मांग करता हूं जिससे टामन सिंह सोनवानी के पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो, साथ ही और भी लोग जो इसके सहयोगी हैं उन पर भी शिकंजा कसा जा सके ।”

ये प्रमाण यदि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संज्ञान में लिया होता तो पहले ही बडे भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाता। पहल ने पिछले साल ही किया था ये बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *