रायपुर, 28 जुलाई 2020, 14.15 hrs : राजधानी रायपुर के एक और कांग्रेस नेता पाये गए संक्रमित । युवा नेता सुबोध हरितवाल की 23 जुलाई को सैंपल टेस्ट किया गया था, कल आई रिपोर्ट पॉजेटिव निकली है।
सुबोध हरितवाल को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है । इसके पहले ही सुबोध हरितवाल की पत्नी और पिता एम्स मे भर्ती हैं । वैसे, सुबोध में कोरोना के लक्षण नहीं हैं । सुबोध ने बताया है कि वो पूरी तरह से ठीक है और उनका इलाज रहा है ।
रायपुर में जीएसटी कार्यालय में पदस्थ युवा कांग्रेस नेता की पत्नी पहले पॉजेटिव आयी थी । उनके साथ उनके पिता की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी । 23 जुलाई को पत्नी के पॉजेटिव आने के बाद परिवार के सदस्यों की जांच करायी गयी, जिसमें कांग्रेस नेता संक्रमित पाये गये हैं । हालांकि सभी की तबीयत अभी सामान्य है।
सुबोध हरितवाल NSUI में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं और संगठन में फिलहाल काफी संक्रिय हैं ।