रायपुर, 27 जनवरी, 2020 11.15 hrs : रायपुर में पिछले 2/3 दिनों से सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिल रहा है । इस इंतज़ाम को लेकर लोग मान रहे हैं कि ये गणतंत्र दिवस के कारण सुरक्षा है ।
दरअसल कल रायपुर में जुटेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा 5 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कुछ वरिष्ठ नेतागण । इन नेताओं के रायपुर में डेरा डालने का कारण है, कल राजधानी के नया रायपुर में नक्सल मुद्दों को लेकर, इंटर स्टेट कौंसिल की अहम बैठक आयोजित है । नक्सली मुद्दे पर होने वाली यह एक दिवसीय बैठक अति संवेदनशील होने के कारण शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी मुस्तैदी के साथ पल पल की रिपोर्ट एक दूसरे से ले रहे हैं ।
बैठक में छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सहित मध्यप्रदेश से कमलनाथ, उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य रूप से शामिल होंगे । बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे ।
इस बैठक को लेकर रायपुर में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं । नया रायपुर इस वक्त छावनी में तब्दील हो चुका है ।