अमित जोगी को झूठे प्रमाणपत्र देने के आरोप में जेल की सज़ा मिली है । पेंड्रा जेल से स्वास्थ्यगत कारणों से महे रायपुर जेल फिर निजी अस्पताल बालाजी में शिफ़्ट किया गया । अब वहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया है जिसके बाद उन्हें पेंड्रा जेल ले जाया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि पूर्व विधायक अमित जोगी के ख़िलाफ़ मरवाही से पराजित समीरा पैकरा द्वारा फरवरी में मामला दर्ज कराया गया था । पुलिस ने 420 के मामले में अमित जोगी को गिरफ्तार किया था ।
पेंड्रा में समीरा पैकरा ने आरोप लगाया था कि अमित जोगी ने निर्वाचन हलफनामे में अपने जन्मस्थान और जन्म तिथि पर भ्रामक जानकारियां दी है । यह प्रकरण उच्च न्यायालय में भी गया था जहाँ से अमित जोगी को राहत मिली थी ।