रायपुर, 22 मई 2022, 19.15 hrs : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यवसायी, आगा खानी, खोजा समाज के अमीर अली फ़रिशता का आज शाम लगभग 7 बजे हृदयघात से निधन हो गया है ।
राजकुमार कॉलेज से अध्ययनरत, लगभग 75 वर्षीय अमीर अली फ़रिशता नामी केरोसीन व्यवसायी थे । आज शाम 7 बजे के लगभग उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनका निधन हो गया है ।
वे समाजवादी नेता ग़ुलाम अली फ़रिशता और फ़रिशता हॉस्पिटल के डॉ. अल्लाउद्दीन फ़रिशता के भाई थे । अमीर अली शुरू से ही काँग्रेस से जुड़े रहे । वे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और AICC के कोषाध्यक्ष स्व. मोतीलाल वोरा के बहुत करीबी थे ।
पत्रकारिता में भी उनकी गहन रुचि थी । छत्तीसगढ़ में आज़ादी के बाद हुए अनेक बदलाव के गवाह रहे ।
वरिष्ठ पत्रकार, रमेश नैय्यर, कौशल शर्मा, अनल शुक्ला, अशोक तोमर, आशुतोष मिश्रा, शोभा यादव, तिलक राम देवांगन, राज दुबे, महेश शर्मा, इत्यादि उनके अनेक बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।