अमेरिका, 11 जनवरी 2023, 17.05 hrs : सुपर पावर अमेरिका की बड़ी आश्चर्यजनक ख़बर आ रही है । देश की सभी विमान सेवा हुई ग्राउंड ।

माना जा रहा है कि यह साइबर अटैक के कारण 25000 के करीब विमान सेवा रोक दी गई है । FAA का बयान आया है कि हम जाँच कर रहे हैं । ये साइबर अटैक हो सकता है ।

इस बीच बड़ी ख़बर आ रही है कि विमान कम्पनियों से जुड़े सारे शेयर हुए धड़ाम । शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है ।
