अम्बिकापुर, 18 फरवरी 2020, 01:37 hrs : अम्बिकापुर के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में इनदिनों लगातार हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है । जंगल मे लगे बड़े पेड़ों को काटा जा रहा है ।
अम्बिकापुर में सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय है । हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई कर तस्कर इसे आसपास के क्षेत्रों में खपा रहे है । वन अधिकारी, कर्मचारियों की अनियमित उपस्थिति और वन क्षेत्रों की निगरानी नहीं होने से जगह जगह ठूंठ आसानी से देखे जा सकते हैं । कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में इनदिनों लगातार हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है । जंगल मे लगे बड़े पेड़ों को काटा जा रहा है । कुछ दिनों तक वही लकड़ी छोड़ दी जा रही है बाद में उसे सिल्ली या गोला बनाकर पार कर दिया जा रहा है । सड़क के किनारे लगे हुए बड़े पेड़ ठूंठ में तब्दील हो चुके हैं ।
ग्रामीणों की माने तो अवैध कटाई का यह खेल लम्बे समय से चल रहा है, लेकिन अभी तक इस पर रोक लगाने कोई पहल नही की जा रही है । बड़े -बड़े पेड़ सड़क के किनारे काट कर रखे गए हैं । ठूंठ कटाई के नाम पर बड़े पेड़ों को काटने का खेल भी चल रहा है । वन अधिकारियों की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध है। स्थानीय लोगों का कहना है की जब से वर्तमान में पदस्थ रेंजर आए हैं, तभी से वन परिक्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई जोरो पर चल रही है ।
इससे पूर्व इस क्षेत्र में चोरी छिपे लकड़ी कटाई की जाती थी । लकड़ी तस्करों में डर बना रहता था, लेकिन अब तो खुलेआम लकड़ी तस्करों सहित स्थानीय लकड़ी मिस्त्रियों द्वारा खुलेआम जंगलों में खड़े बड़े पेड़ों को गिराया जा रहा है जिसमें वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की भी संलिप्तता है तभी इनका मनोबल बढ़ा हुआ है । इस मामले को लेकर जब उप वन मंडल ओड़गी के एसडीओ वन यूपी पैकरा से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा काल रिसीव नहीं किए जाने से फिलहाल उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है ।