इस प्रदेश के CM को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, जेपी नड्डा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

Spread the love

गुजरात, 16 अक्टूबर 2025, 5.15 pm : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में विस्तार से पहले सीएम को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज रात विधायक दल की बैठक बुलाई है । कल नए मंत्रियों के नाम तय होंगे ।

गुजरात के गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में चल रही मंत्री मंडल की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए । बाद में मंत्रियों को केंद्रीय नेतृत्व के फैसले से अवगत कराया गया । केल 17 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे नए मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा । सूत्रों के मुताबिक, 10 से 11 मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, जबकि 14 से 16 नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी ।

बता दें बीते सोमवार शाम हुई बैठकों में नए कैबिनेट का ढांचा लगभग तय कर लिया गया है । उम्मीद है कि विस्तार के तुरंत बाद नई कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें विभागों का बंटवारा किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *