रायपुर, 12 अप्रैल 2020, 22.10 hrs : राज्य सरकार का बड़ा फैसला । राज्य के उद्योगों को खोलने का फैसला लिया गया है । एक बड़ा वर्ग इससे बहुत ही खुश है और राहत महसूस कर रहा है ।
फैक्ट्रियां शुरू होने से छोटे उद्योगपति तो खुश हैं ही, मजदूर वर्ग की खुश और उत्साहित है कि उनकी रोजी—रोटी शुरू हो सकेगी ।
उद्योग संचालनालय के अपर संचालक प्रवीण शुक्ला ने आज अपने एक आदेश में कहा है कि कल, 14 अप्रैल यानि लाकडाउन खत्म होने के बाद से राज्य के सभी जिले में स्थापित सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों वाले उद्योग उत्पादन प्रारंभ कर सकेंगे । इसके लिए सभी जिलों के व्यापार एवं उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधकों को आवेदन पत्रों की सूची राज्य मुख्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देश यह भी है कि औद्योगिक इकाईयों के प्रारूप में जानकारी प्राप्त करने के संबंध में स्थानीय औद्योगिक संघों को भी अवगत कराया जाए ।