नई दिल्ली, 21 नवंबर 2020, 12.05 hrs : हांगकांग एयरपोर्ट के निर्णय के बाद अब एयर इंडिया की उड़ान अगले 14 दिनों के लिए प्रतिबंधित होगी । दरअसल, एयरइंडिया की फ्लाइट से आए कुछ यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।
हांगकांग एयरपोर्ट ने पांचवीं बार एयर इंडिया की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है । इस संबंध में एयर इंडिया ने कहा है कि उसकी दिल्ली और हांगकांग के बीच की उड़ानों पर 20 नवंबर से तीन दिसंबर तक रोक लगा दी है ।
जानकारी मिली है कि आवश्यकता अनुसार, यात्रा शुरू होने के समय से 72 घंटे के अंदर आईसीएमआर प्रमाणित लैब से निगेटिव जांच रिपोर्ट वाले यात्रियों को हांगकांग जाने की अनुमति मिल सकती है ।