छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस विधायक देवती कर्मा ने आज विधानसभा में शपथ लिया । जीत के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें शपथ दिलाया ।
देवती कर्मा 2018 के विधानसभा चुनाव मात्र 2100 मतों से हार गई थीं । इसबार 23 सितंबर में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें दोबारा टिकट दिया और इसबार वो लगभग 11,500 मतों से विजयी हुईं । ज्ञात हो कि देवती कर्मा तीसरी बार विधायक बनीं हैं । पूर्व में वो 2008 से 2013 और 203 से 2018 तक विधायक थीं किंतु 2018 नवम्बर में हुए विधानसभा चुनाव वो हार गई थीं ।
दंतेवाड़ा से विजयी देवती कर्मा के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अरविंद नेताम, सांसद छाया वर्मा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।