पटना, 09 मई 2021, 11.05 hrs : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद आज दोपहर दो बजे बिहार के सभी विधायकों एवं और हालिया विधानसभा चुनाव में हारे हुए राजद प्रत्याशियों से वर्चुअल रूबरू होंगे । इस दौरान वह संवाद भी करेंगे ।
लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे । लालू यादव करीब 41 महीने बाद राजद नेताओं के साथ एक साथ मीटिंग करेंगे ।
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि यह कोई मीटिंग नहीं होगी़, कोरोना की महाआपदा में वह बतौर अभिभावक अपने प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के सामने रूबरू होंगे़, कोविड के संदर्भ में वह अपने विचार रखेंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह संवाद बेहद खास होगा । इसमें केवल जीते विधायक, हराये गये राजद प्रत्याशी, एमएलसी, राज्य सभा सदस्य ही मौजूद रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि संवाद में शामिल होने वालों को बता दिया है कि इस वर्चुअल संवाद में वह लोग अपने घरों से सेल फोन के जरिये ही संवाद करेंगे । इस दौरान उनके परिवार का कोई भी सदस्य भी मौजूद नहीं रहना चाहिए़ ।
इधर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय जनता दल जिस उत्साह के साथ वर्चुअल मीटिंग की तैयारी में जुटा है वह वाकई संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है । एक तरफ जहां बिहार की जनता कोरोना से लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव राजनीतिक एजेंडा तय करने के लिए वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं ।
संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को नहीं लगता है कि इस वर्चुअल मीटिंग को करप्शन मीटिंग का नाम देना चाहिए था । जब वक्ता भ्रष्टाचार के माहिर खिलाड़ी हों तो श्रोता के पास सुनने को और क्या होगा ? जब डेढ़ दशक तक बिहार की सत्ता में रहकर उनलोगों ने कुछ भी नहीं किया तो अब जनता उनकी योग्यता पहचान कर विपक्ष में बैठा चुकी है तो वे क्या करेंगे ? बीते साल विधानसभा चुनाव में राजद से कई नए चेहरे चुनाव जीतकर सदन पहुंचे । संभव है कि उनमें से कई को अबतक भ्रष्टाचार का एबीसीडी भी नहीं मालूम हो लेकिन वे कहीं बिगड़ न जाएं इसकी चिंता है । (prabhatkhabar.com)