लखीमपुर, 07 अक्टूबर 2021, 22.50 hrs : लखीमपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा समन्स । पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर के बाहर समन्स चस्पा किया है ।
हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस ने कल सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए समन्स भेजा है । लखीमपुर में हुई हिंसक वारदात में आशीष मिश्रा की थार गाड़ी में 8 किसानों को रौंद है जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई ।
आरोप है कि केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र ने अपनी थार गाड़ी से किसानों को कुचल कर मार डाला जिससे उनकी मौत हो गई । मंत्री अजय मिश्रा शुरू से ही अपने बेटे को निर्दोष बता रहे हैं ।
इधर तमाम विपक्षी दल आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ़्तार करने की मांग करते हुए आंदोलनरत हैं । काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिधू, सचिन पायलट, समाजवादी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इत्यादि अनेक नेताओं को लखमीपुर जाने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया । प्रियंका गांधी ने मंत्री के बेटे आशीष को गिरफ्तार करने की मांग की है ।
आज सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर कांड मले में सुनवाई हुई । कोर्ट ने यूपी सरकार से शुक्रवार तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है । मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को क्राईम ब्रांच ने पपूछताछ के लिए समन्स भेजा है । कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद आशीष मिश्रा के नाम पर समंस भेजा है ।