रायपुर, 17 अक्टूबर 2020, 15.15 hrs : नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे अहम विधानसभा सीट मरवाही से जोगी परिवार हुआ बाहर । जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने से जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया ये बड़ा फैसला ।
पूर्व में अजीत जोगी के बाद अमित और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त है । दरअसल मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और जोगी परिवार ने ख़ुद को कंवर जनजाति दर्शाते हुए अभी तक सारे चुनाव लड़े हैं ।
अब अमित और ऋचा की जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने से ये साबित होता है कि अबतक, आरक्षित मरवाही सीट से चुनाव लड़कर जोगी परिवार ने अपराध किया है । इस अपराध के कारण अमित जोगी पर FIR दर्ज हो सकती है ।
देखना होगा कि अब जिला निर्वाचन आयोग इस अपराध पर क्या कदम उठाता है ?